उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत द्वारा आंचलिक विज्ञान केंद्र भ्रमण

उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत द्वारा आंचलिक विज्ञान केंद्र भ्रमण

अपने निजी भ्रमण पर आये उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड शासन डा धन सिंह रावत ने सपरिवार आंचलिक केंद्र का भ्रमण किया। इस अवसर पर डा राजेंद्र डोभाल, महानिदेशक ने उन्हें यूकॉस्ट तथा आंचलिक विज्ञान केंद्र के उद्देश्यों तथा कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया। डा रावत ने हिमालय गैलरी की सराहना करते हुए कहा कि यह दीर्घा हिमालय के उद्भव से लेकर उनके भूगोल, भूविज्ञान, संस्कृति, जैव-विविधता, पर्यटन तथा यहाँ के लोगों के परंपरागत ज्ञान का भण्डार है जिसमें आकर्षक प्रदर्शक मन-मस्तिष्क में एक अमिट छाप छोड़ते हैं। थ्री डी फिल्म तथा खगोल तारामंडल शो को उन्होंने विद्यालयी छात्रों तथा आमजनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। डा रावत ने आमजनों से केंद्र के भ्रमण की अपील की और कहा कि वह विज्ञान के आनंदमय पक्ष को अनुभव करने के साथ वैज्ञानिक सोच विकसित करने तथा उसके प्रचार-प्रसार के लिए आगे आयें।

इस अवसर पर डा महेश शर्मा, भूतपूर्व अध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग, भारत सरकार ने भी डा रावत से भेंट कर उत्तराखंड के चार संकुलों में यूकॉस्ट द्वारा संचालित की जा रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान ग्राम संकुल परियोजना के बारे वार्ता की।