Condolence on the sad demise of Smt. Girija Devi, mother of Dr Rajendra Dobhal, Director General, UCOST, Dehradun on 19th July, 2020
महानिदेशक को मातृ शोक
देहरादून 19 जुलाई
उत्तराखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के महानिदेशक डॉ राजेंद्र डोभाल की माताजी श्रीमती गिरिजा देवी(90 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय श्री भगवती प्रसाद डोभाल का आज उनके अजबपुर देहरादून स्थित आवास पर स्वर्गवास हो गया है
श्रीमती गिरिजा देवी अपने पीछे दो पुत्रों एवं चार पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है
मूलतः थानगांव चंबा टिहरी गढ़वाल निवासी स्वर्गीय भगवती प्रसाद डोभाल का परिवार क्षेत्र का जाना माना एवं प्रतिष्ठित परिवार है स्वर्गीय भगवती प्रसाद डोभाल भी तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च अधिकारी थे श्रीमती गिरिजा देवी को अस्सी नब्बे के दशक में अपनी सामाजिक कार्यों विशेषकर महिला उत्थान के प्रयासों के लिए जाना जाता है
श्रीमती गिरिजा डोभाल का अंतिम संस्कार आज देहरादून के लक्खी बाग श्मशान घाट पर हुआ जिसमें कोविड-19 लॉकडाउन के चलते केवल परिजन एवं घनिष्ठ मित्र ही सीमित संख्या में उपस्थित रहे
श्रीमती गिरजा देवी के स्वर्गवासी होने पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रोफेसर ए एन पुरोहित पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय, डॉक्टर डीपी उनियाल ज्वाइंट डायरेक्टर यूकोस्ट, डॉक्टर बीआर अरोड़ा पूर्व निदेशक वाडिया इंस्टीट्यूट ,डॉक्टर बृज भूषण शर्मा निदेशक स्पेक्स, समाजसेवी एवं उद्यमी राकेश ओबरॉय ,भाजपा मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.