भोपाल में आयोजित हुए आई आई एस एफ में यूकॉस्ट के प्रयासों की सराहना
आठवीं इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान, भोपाल में किया गया। तीन दिवसीय साइंस फेस्टिवल का विधिवत शुभारंभ मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा किया गया। आयोजन में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व युवा मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी एवम प्रो दुर्गेश पंत का नेतृत्व प्राप्त उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट), देहरादून द्वारा किया गया। यूकॉस्ट से साइंस फेस्टिवल में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डा अपर्णा शर्मा, विकास नौटियाल एवम हिमांशु गोयल ने प्रतिभाग किया। इस वर्ष साइंस फेस्टिवल का आयोजन ‘विज्ञान प्रौद्यौगिकी एवम नवाचार की सहायता से अमृतकाल की ओर थीम पर केंद्रित रहा। आयोजन के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री माननीय जितेंद्र सिंह, मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सक्लेचा, माननीय प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो० अजय सूद, महानिदेशक सी एस आइ आर, सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विज्ञान भारती के पदाधिकारी के अलावा देश भर से आए वैज्ञानिकों एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। फेस्टिवल में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया गया जिसमें वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ अपर्णा शर्मा द्वारा परिषद द्वारा किए जा रहे वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। डा अपर्णा शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो दुर्गेश पंत के नेत्तृत्व में समस्त राज्य सरकार के विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर नए नए परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जिसकी भारत सरकार के उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई एवम अन्य परिषदों को भी इसी तरह कार्य करने को कहा गया। डा शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि प्रदेश इस वर्ष 10 से 12 फरवरी, 2023 को देहरादून में 17 वीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस के अंतर्गत पहली बार ग्रामीण विज्ञान कांग्रेस का किया जा रहा है जिसमें मिलेट्स उत्सव, जी ई पी, जी आर जैसे महत्वपूर्ण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है एवम देश के जाने माने प्रबुद्धजन प्रतिभाग करेंगे।