यूकॉस्ट महानिदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत ने आंचलिक विज्ञान केंद्र में पांच दिवसीय साइंस कैंप 2022 का किया समापन
आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में केंद्र द्वारा तिब्बतन चिल्ड्रन विलेज ;टी0सी0वी0 स्कूल सेलाकुई के बच्चों के लिए साइंस कैंप का आयोजन दिनांक 9 से 13 अगस्त तक केंद्र द्वारा किया गया। इस पांच दिवसीय कैंप में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आर्डुइनोए रोबोटिक्स एंड कोडिंगए क्रिएटिव साइंस तथा लाइफ साइंस में रोचक प्रोजेक्ट्स पर हैंड्स ऑन एक्टिविटीज कराई गयी। साथ ही प्रत्येक दिन छात्रों को केंद्र की विभिन्न फैसिलिटीज की भी गाइडेड विजिट तथा एक दिन साफ मौसम में शाम को टेलिस्कोप द्वारा स्काई गेजिंग भी कराई गयी। टी0सी0वी0 स्कूल के 50 छात्र द्वारा इस कैंप में प्रतिभाग किया गया। आज यूकॉस्ट महानिदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत ने छात्रों से मिलकर उनके द्वारा उनके प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। प्रो0 पंत पंत ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां छात्रों में वैज्ञानिक सोच तथा प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल को बढ़ाती हैं। उन्होंने ऐसी गतिविधियों को केंद्र अधिक से अधिक करने की बात कही।