एच एन बी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्किल विज्ञान प्रोग्राम का विधिवत शुभारंभ - Uttarakhand State Council for Science and Technology

एच एन बी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्किल विज्ञान प्रोग्राम का विधिवत शुभारंभ

जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकॉस्ट देहरादून द्वारा वित्त पोषित स्किल विज्ञान प्रोग्राम का आज हेमवती नंदन विश्वविद्यालय, श्रीनगर में ऑन लाइन और ऑफ लाइन माध्यम से विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अथिति ऑन लाइन मध्यान से जुड़े डॉ राजेंद्र डोभाल ने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाइयाँ देते हुए कहा कि प्रदेशभर में इस तरह के अन्य भी कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए जिसके लिए यूकॉस्ट हर संभव मदद के लिए तैयार है। इसी मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय लगातार इस तरह के कौशल विकास कार्यक्रमों से देश तथा प्रदेश के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और रोजगार के नये विकल्प मिलेंगे। विश्वविद्यालय में कार्यक्रम समन्वयक डॉ जी के जोशी ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी साथ ही बताया कि 3 माह के इस कौशल विकास कार्यक्रम से युवाओं को जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपार संभावनाएं मिल सकेंगी। इस अवसर पर जैव प्रौद्योगिकी विभाग के संकाय अध्यक्ष के साथ विश्वविद्यालय के अन्य सहयोगी एवं यूकॉस्ट देहरादून से डॉ बी पी पुरोहित, डॉ अपर्णा शर्मा, डॉ कैलाश नारायण भरद्वाज, विकास नौटियाल, हिमांशु एवं कुमाऊँ विश्वविद्यालय से डॉ वीना पांडेय भी ऑन लाइन माध्यम से जुड़ी रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ ममता द्वारा किया गया।