Exposure Visit of Students under Vigyan Utpraran at RSC Dehradun - Uttarakhand State Council for Science and Technology

Exposure Visit of Students under Vigyan Utpraran at RSC Dehradun

राज्य के सभी सार्वजनिक संस्थानों में कोविड-19 के नये दिशा-निर्देशों (SOP) का पालन करते हुए विज्ञान उत्प्रेरण एवं विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति चेतना का संचार करने हेतु स्पेक्स देहरादून के प्रशिक्षण समूह नें आंचलिक विज्ञान केंद्र मे दिनाँक 05 जनवरी 2022 को एक्सपोजर विजिट किया। आंचलिक विज्ञान केंद्र में मुख्य रूप से विज्ञान उधान, मनोरंजन विज्ञान, नवीनतम तकनीकी, तारामंडल, नवप्रवर्तन, हिमालयन, 3-डी फिल्म इत्यादि गैलरी मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं।
प्रशिक्षण विधार्थियों ने प्राचीन संचार की विधा नुक्कड़ नाटक कर ई- कचरा प्रबंधन के माध्यम से विज्ञान संचार किया। कार्यक्रम के अंर्तगत विधार्थियों ने आंचलिक विज्ञान केंद्र के सहयोग से अन्य आगंतुकों के साथ ई-कचरा प्रबंधन और पोषण के कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर जागरूक किया। साथ ही चमत्कारों के पीछे के छुपे विज्ञान के विषय में साइस डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से विधार्थियों में विज्ञान की जानकारियों को मनोरंजन के साथ प्रस्तुत किया गया। सांइस सिटी, सलाहकार महोदय, श्री जी०एस० रौतेला ने लोकव्यापीकरण की जानकारियों से आगंतुकों का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा, सल्ट, पौडी आदि विद्यालयों के विधार्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी आगंतुकों को विज्ञान को सरलता से समझने और मनोरंजन का अवसर मिला।