Vijay Diwash Samman Samaroh at UCOST, Vigyan Dham, Jhajara, Dehradun
उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, झाझरा देहरादून में दिनांक 16 दिसम्बर 2022 को विजय दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट सेवा मेडल, मेजर जनरल प्रोफेसर ओ पी सोनी मुख्य अतिथि थे । उन्होंने युवाओं को सृजनशीलता और मेहनत से कार्य करने का सुझाव दिया । उन्होंने कहा कि हमें हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए । इस कार्यक्रम में श्री रणबीर सिंह ने नई शिक्षा नीति और व्यावहारिक ज्ञान के महत्व पर बात अपने विचार साझा किये । कार्यक्रम में श्री पवन कुमार ओझा, श्री जीवन राम आर्या, कैप्टन एन कुकरेती, एन डी आर एफ के सदस्य, दून डिफेंस अकेडमी और अल्पाइन इंस्टीट्यूट के लगभग 145 छात्र शामिल रहे । प्रोफेसर दुर्गेश पंत महानिदेशक यूकास्ट ने परिषद के विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों से सबको अवगत कराया तथा सभी को विजय दिवस की शुभकामनयें प्रेषित की । कार्यक्रम का संचालन डॉ अपर्णा शर्मा , वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी यूकास्ट द्वारा किया गया.