उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाँस्ट) के क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, विज्ञान धाम, झाझरा में उत्तराखंड शासन के सचिव, श्री आर० मीनाक्षी सुंदरम, कृषि एवं किसान कल्याण ने परिवार सहित केंद्र का भ्रमण किया।
उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाँस्ट) के क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, विज्ञान धाम, झाझरा में उत्तराखंड शासन के सचिव, श्री आर० मीनाक्षी सुंदरम, कृषि एवं किसान कल्याण ने परिवार सहित केंद्र का भ्रमण किया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक डाँ० डी०पी० उनियाल ने उनका स्वागत किया और केंद्र की विस्तृत जानकारियों से रुबरु कराया। श्री नितिन कपिल द्वारा फ्रंटियर आँफ टेक्नोलॉजी, श्रीमती सोनिया भंडारी ने रोबोटिक्स, डाँ० पूनम गुसाईं ने तारामंडल, श्री ओ०पी० रावत ने फन साइस गैलरी के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। प्रभारी आँ०वि०केंद्र, डाँ० कैलाश नारायण भारद्वाज ने हिमालयन गैलरी और केंद्र द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न आयोजनों पर विस्तार से जानकारियां दी। सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण, श्री आर०मीनाक्षी सुंदरम ने केंद्र के विज्ञापन का सुक्षाव देकर महानिदेशक, यूकाँस्ट की टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी। (सुभाष नेगी), प्रबंधक-मार्केटिंग, आँ०वि०के०, यूकाँस्ट।