Third Merit List for the Training’s of Skill Vigyan Program
स्किल विज्ञान परियोजना के अंतर्गत विभिन्न पाठयक्रमों हेतु चयनित अभ्यर्थियों की तृतीय वरियता सूची :-
जैवप्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा वित पोषित एवं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट), देहरादून संचालित स्किल विज्ञान परियोजना के अंतर्गत विभिन्न पाठयक्रमों हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गये थे, जिसकी तृतीय वरियता सूची कुछ आवष्यक निर्देषों के साथ निम्नवत संलग्न है-
विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु चयनित अभ्यर्थी 5 सितम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण करना सुनिष्चित करेंगे। पंजीकरण हेतु संलग्न पंजीकरण फाॅर्म प्रत्येक पाठयक्रम हेतु अलग-अलग निर्धारित हैं।
2. पंजीकरण फाॅर्म को स्पष्ट भरकर (अंकित अथवा टंकित) कर अनिवार्य दस्तावेज के साथ स्कैन काॅपी एक पीडीएफ (PDF) फाइल बनाकर skillvigyan.ucost@gmail.com पर ई-मेल एवं हार्ड काॅपी को परिषद कार्यालय में भिजवाना अनिवार्य होगा।
3. 5 सितम्बर 2021 तक पंजीकरण ना करवाने वाले अभ्यर्थी को इच्छुक ना मानते हुए उस स्थान पर प्रतिक्षित (Waiting) अभ्यार्थी को मौका दिया जाएगा।
4. एक से अधिक पाठयक्रमों हेतु चयनित अभ्यर्थी केवल एक ही पाठयक्रम का चयन कर सकते हैं तथा पाठ्यक्रम प्रारम्भ होने के उपरान्त किसी भी दशा में बदला नहीं जा सकेगा।
5. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान (AIIMS) ऋषिकेष में आयोजित होने वाले पाठयक्रम आवेदन फिलहाल कोविड-19 माहामारी के दिृष्टिगत भारत सरकार के अधीन परिवर्तन अथवा कुछ अन्य बदलाव के लिए विचाराधीन है जिस पर उचित निर्णय उपरांत परिषद वेबसाइट (www.ucost.in) के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
आवष्यक दस्तावेज
1. स्नातक अंतिम वर्ष की अंकतालिका एवं डिग्री की स्वप्रमाणित छायाप्रति
2. 10वीं की अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति
3. आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति
4. आरक्षण प्रमाण पत्र