यूकॉस्ट में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 - Uttarakhand State Council for Science and Technology

यूकॉस्ट में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, देहरादून में दिनांक 28  फरवरी 2023 को ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वेलबिंग विषय के अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर श्री मुन्ना सिंह चौहान, विधायक विकासनगर मुख्य अतिथि  थे।  प्रोफेसर दुर्गेश पंत महानिदेशक यूकॉस्ट ने परिषद् द्वारा संचालित वैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी सबको दी ।  डॉ  डी पी उनियाल संयुक्त निदेशक यूकॉस्ट ने विज्ञान दिवस के महत्व एवं विभिन्न वैज्ञानिक उपलब्धियों से सबको अवगत कराया। इस अवसर पर सलाहकार साइंस सिटी , श्री जी  एस रौतेला ने  हैंड्स ऑन वैज्ञानिक गतिविधियों के द्वारा छात्र छात्राओं को विज्ञान के बेसिक सिद्धांतों की जानकारी दी और उन्होंने सर सी वी रमन की उपलब्धियों से सबको अवगत कराया।  इस अवसर पर डॉ रीमा पंत, शिक्षाविद ने वैज्ञानिक चेतना, विज्ञान के भविष्य और जैव विविधता पर अपने विचार प्रस्तुत किये।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुन्ना सिंह चौहान ने विज्ञान की व्यावहारिकता और लोकव्यापीकरण के महत्त्व से पर अपने विचार व्यक्त किये ।  विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर परिषद् में एक साइंस बेस्ड वॉल पेंटिंग कम्पटीशन का भी आयोजन किया गया था जिसमे ग्रुप एक में  (कक्षा  6th से 8th) वर्ग में श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज, देहरादून ने प्रथम स्थान और ग्रुप दो ( कक्षा 9 से 12 ) में एस जी आर आर इंटर कॉलेज, भाऊवाला, देहरादून ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया।  इस प्रतियोगिता में ग्रुप तीन में (कक्षा 12 से ऊपर ) में जी आर डी कॉलेज, देहरादून ने प्रथम स्थान, जी आर डी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, देहरादून ने दूसरा स्थान और यू आई पी एस, देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  मुख्य अतिथि श्री मुन्ना सिंह चौहान ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन कंचन डोभाल, वैज्ञानिक अधिकारी यूकास्ट ने किया । कार्यक्रम में यूकॉस्ट के अधिकारी, विभन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और विभिन्न स्कूल और कॉलेज के लगभग 200 विद्यार्थोयों ने प्रतिभाग किया।